Jodhpur Mein Mausam Ka Kahr Barish aur Toofan Se Dooba shehar

image source google

image source google

जोधपुर शहर में शनिवार की पूरी रात और रविवार सुबह बिपरजॉय आफत बन गया है.

image source google

– पिछले 16 घंटे से भी ज्यादा समय से लगातार कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश का दौर जारी है. – कई प्रमुख सड़कों और कॉलोनियों में पानी भरा हो गया है.

image source google

जोधपुर शहर में एक ही रात में 70mm पानी बरसा तो वही पिछले 24 घंटों में 91 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. 

image source google

बाड़मेर और सिरोही जिले के कुछ हिस्सों में तबाही मचाने के बाद यह साइक्लोनिक तूफान डीप डिप्रेशन में बदलकर आगे बढ़ रहा है. 

image source google

– जोधपुर शहर में शनिवार को भी दिनभर रुक-रुक कर बारिश का दौर चल रहा है. – रात 11:00 बजे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है.

image source google

– जिला प्रशासन ने सिविल डिफेंस और SDRF की टीमों को निचली बस्तियों में तैनात कर दिया है. – ड्रेनेज सिस्टम की कमी के कारण कई प्रमुख सड़कों पर भी पानी भर गया है.

image source google

सरकारी विभागें पहले से ही बंद होने के कारण रविवार को व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय लिया है. 

image source google

– रविवार के दिन भी दोनों जिलों को अलर्ट रहना होगा. – जनजीवन प्रभावित हो सकता है और लोगों को सतर्क रहना चाहिए.

image source google

– बाड़मेर, जालौर और सिरोही जिलों में भारी बारिश हो रही है. – चक्रवाती तूफान डीप डिप्रेशन ने इस क्षेत्र को प्रभावित कर दिया है.

image source google

– पाली और जोधपुर जिलों में पिछले कई घंटों से लगातार बारिश हो रही है. – बारिश के साथ हवा की रफ्तार ज्यादा नहीं है,